हिमाचल: 38 परीक्षा केंद्रों में 12 सितंबर को होगा नीट

0
28

शिमला: मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए 12 सितंबर को दोपहर दो से पांच बजे तक नीट-2021 (यूजी) का आयोजन किया जाएगा। शिमला और हमीरपुर में 19-19 केंद्रों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा में कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा। इसी के अनुसार परीक्षा केंद्रों में बैठने की व्यवस्था होगी। शिमला में 5100 और हमीरपुर के केंद्रों में 8313 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एडमिट कार्ड पर अंकित समय के अनुसार ही परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा। मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एंट्री दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में सुबह 11 से डेढ़ बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा दो से पांच बजे तक होगी। एक कमरे में सिर्फ 12 परीक्षार्थी ही बैठेंगे। परीक्षार्थियों को पेन भी सेंटर में उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्हें अपने साथ पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की ही अनुमति होगी।

एनटीए ने शिमला सिटी के लिए सेंट थॉमस स्कूल की प्रधानाचार्य विदुप्रिया चक्रवर्ती को शिमला सिटी का को ऑर्डिनेटर बनाया है। हमीरपुर में डीएवी हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा को-ऑर्डिनेटर होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर एनटीए की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। 

शिमला में परीक्षा केंद्र

संजौली कॉलेज, यूआईआईटी समरहिल, जेसीबी पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस, चैल्सी नवबहार, चैप्सली भराड़ी, सरस्वती पैराडाइज संजौली, डीएवी न्यू शिमला, माउंट शिवालिक जुब्बड़हट्टी, हिल ग्रोव संजौली, सेंट एडवर्ड स्कूल, आरकेएमवी, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी लक्कड़ बाजार, सिक्रेड हार्ट ढली, ब्वॉयज स्कूल लालपानी, लोरेट भराड़ी और डीएवी एमएएस पब्लिक स्कूल टुटू। 

हमीरपुर में परीक्षा केंद्र

गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज, कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी, सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल, वुड्स पार्क स्कूल, हमीरपुर पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, हिम गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल, हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल, ब्वॉयज स्कूल, एनएससीबीएम कॉलेज, लॉरेट इंस्टीट्यूट, सिद्धार्थ कॉलेज नादौन, केवी हमीरपुर और टीआर डीएवी पब्लिक स्कूल कांगू। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here