हिमाचल: आज HRTC बसों में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा

0
50

शिमला: शनिवार को देशभर में भाई दूज का का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं अपने भाई को तिलक लगाने घर जाती हैं। ऐसे में एचआरटीसी ने हर साल की तरह इस बार भी भाई दूज के दिन महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी है। भाई दूज के दिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक एचआरटीसी बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा रहेगी।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को भाई दूज की बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है, जिससे समाज में एकता एवं भ्रातृत्व की भावना सुदृढ़ होती है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह त्योहार एक ओर भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है, वहीं समाज में प्रेम का संदेश भी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here