एम्बुलेंस में आई बारात, दूल्हे ने स्ट्रेचर पर निभाई शादी की रस्में- हर तरफ हो रही इस शादी की चर्चा

0
140

राजस्थान के उदयपुर में एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने घोड़ी पर नहीं बल्कि एंबुलेंस से आया। बाद में दूल्हे को स्ट्रेचर के सहारे शादी के मंडप तक पहुंचा और शादी की रस्में निभाईं।

जानकारी के अनुसार, उदयपुर में महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज ने 25वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया था। राहुल भी इस शादी में अपनी दुल्हन लाने के लिए सात फेरे लेने वाला था। लेकिन शादी से 5 दिन पहले हादसे में राहुल का पांव फ्रैक्चर हो गया।

बीते शुक्रवार को ही राहुल का अहमदाबाद में ऑपरेशन हुआ था और पैर में रॉड डाली गई। लिहाजा वह चल नहीं सकता था। राहुल के पांव में चोट के चलते शादी को लेकर परिजन और दुल्हन रितिका भी परेशान थी। लेकिन राहुल ने तय किया कि तय मुहूर्त पर ही शादी करेगा।

फिर क्या था अपनी जीवन संगिनी को लाने राहुल एंबुलेंस पर ही निकल पड़ा। स्ट्रेचर पर ही दूल्हे को तैयार किया गया और स्ट्रेचर पर ही मंडप में लाया गया। इस दौरान राहुल ने तमाम शादी की रस्मों को निभाया और खुशी-खुशी अपनी दुल्हन को घर लाया। वहीं, राहुल के इस जज्बे की चारों और जमकर तारीफ हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here