हिमाचल में फिर कोरोना बंदिशें: लग गया नाईट कर्फ्यू, आयोजनों के लिए बदले नियम

0
61

 

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को अहम फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल की बैठक में पूरे प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।

मैरिज पैलेस, बैंक्वेट हॉल में इंडोर क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ ही कार्यक्रम हो पाएंगे। इंडोर खेल परिसर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम, लंगर आदि बंद रहेंगे। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार ने यह फैसला लिया है।

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्कूल अभी बंद हैं। जरूरत हुई तो इस पर फैसला लिया जाएगा। आपदा प्रबंधन से चर्चा की जाएगी। अंतरराज्यीय बसों पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आउटडोर कार्यक्रमों में भीड़ पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here