हिमाचल: 31 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, अन्य बंदिशें भी जारी रहेंगी

0
71

 

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 31 जनवरी तक बंदिशें बढ़ा दी हैं। वहीं, प्रदेश में 25 जनवरी हिमाचल स्‍थापना दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के समारोह को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। समारोह में खुले में क्षमता का 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे।

इस संबंध में राज्य उच्चस्तरीय समिति ने सभी जिला उपायुक्तों और प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं और कोरोना को लेकर जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। इस दौरान पहले की ही तरह सरकारी कार्यालय में 50 फीसद कर्मचारी सप्ताह में 5 दिन आएंगे। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा।

शादी और अन्य समाजिक और धार्मिक, राजनीतिक, खेल, शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में हाल के भीतर क्षमता का पचास फीसद अथवा अधिकतम 100 और खुले में 300 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शिक्षण संस्‍थान भी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई होती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here