सांसद सुरेश कश्यप के नाम से फर्जी कॉल, मंदिर निर्माण के लिए मांगी 1.51 लाख की डोनेशन

0
45

 

सोलन: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप बनकर 1 लाख 51 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है, जिसने खुद को सांसद बताकर उद्योगपति को फोन किया। काॅलर ने माइक्रोटैक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के सीएमडी सुबोध गुप्ता को फोन किया। काॅलर ने खुद को सांसद सुरेश कश्यप बताया।

बातचीत में अज्ञात व्यक्ति ने सीएमडी को कहा कि सोलन में मंदिर निर्माण, भंडारे व जागरण के लिए एक लाख 51 हजार की डोनेशन दे दे। सीएमडी सुबोध गुप्ता ने 13 दिसंबर 2021 को काॅलर द्वारा बताए गए अकाउंट नंबर में राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद गुप्ता ने सांसद को संपर्क किया तो एमपी ने कोई भी काॅल करने से इंकार किया।

धोखाधड़ी का मामला परवाणु में बालाजी पावरट्रोनिक्स के सिक्योरिटी हैड लेफ्टिनेंट (रिटायर्ड) कर्नल धर्मपाल ने दर्ज करवाया है। एसपी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की हैै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here