Homeक्राइमहिमाचल: बेटियों के साथ मिलकर नशे का कारोबार करता था पिता, गिरफ्तार

हिमाचल: बेटियों के साथ मिलकर नशे का कारोबार करता था पिता, गिरफ्तार

कांगड़ा: नारकोटिक्स सेल ने एक पिता को तीन बेटियों के साथ नशे का कारोबार करते गिरफ्तार किया है। मामला कांगड़ा जिला अंतर्गत नूरपुर के गांव छन्नी बेल्ली की है। आरोपी की पहचान अश्वनी कुमार उर्फ दारा तथा उसकी 3 बेटियां पूजा पत्नी रमन कुमार, रज्जी व काजल पत्नी कुलदीप कुमार के तौर पर हुई है। दो बेटियां शादीशुदा हैं जबकि एक कुंवारी है।

यह भी पढ़ें: महंगाई की आग में माचिस भी झुलसी, अब दो रुपए में मिलेगी माचिस की डिब्बी

दरअसल, जिला नारकोटिक्स सेल के प्रभारी हामीद मोहम्मद को गुप्त सूचना मिली कि अश्वनी कुमार उर्फ  दारा अपने घर पर नशे के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है। जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई की। छापेमारी करने आरोपी के घर पहुंची पुलिस टीम को 11 ग्राम चिट्टा और करीब 51 हजार 600 रुपए की नकदी बरामद हुई। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल हुए महंगे

डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही डीएसपी ने बताया कि आरोपी और उसकी बेटियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।आरोपी परिवार घर पर नशे के अवैध कारोबार को अंजाम देता आ रहा था जिस पर पुलिस ने नजर बनाए रखी थी। नशे की खेप सहित पूरे परिवार को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: जानिए करवाचौथ व्रत के वो 8 नियम, जो हर महिला को मालूम होने चाहिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments