हिमाचल: पहले ही प्रयास में मिली कामयाबी, सफाई ठेकेदार की बेटी बनेगी IPS

0
1929

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बल्ह घाटी के रत्ती गांव की बेटी तरुणा कमल ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले और उपमंडल का मान बढ़ाया है। रत्ती में सफाई ठेकेदार अनिल के घर पैदा हुई तरुणा ने पहले की प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 203वां रैंक हासिल किया है।

तरुणा ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती से 12वीं की परीक्षा पास करने की। इसके बाद चौधरी सरवन कुमार यूनिवर्सिटी पालमपुर से वेटरनरी डॉक्टर की परीक्षा पास की है।

मन में कुछ अलग करने का जज्बा लिए तरुणा वेटरनरी की पढ़ाई के बाद चंडीगढ़ में यूपीएससी की कोचिंग ले रही थीं। तरुणा के पिता अनिल ने बताया कि बेटी बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी। माता ने बताया कि मन में अफसर बनने का जज्बा लिए तरुणा को पढ़ाई के अलावा कोई काम नजर नहीं आता था।

तरुणा ने बताया कि सफलता का एकमात्र रास्ता परिश्रम है। इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। उसने बताया कि वह बुधवार को अपने गांव पहुंच जाएगी। इसके बाद परिजनों से मिलेगी। तरुणा कमल की एक और बहन यामिनी और भाई साहिल कमल ने वेटरनरी में डिप्लोमा किया है। उनकी कामयाबी पर घर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here