मंडी: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की ओर से संचालित एमडी एमएस की प्रवेश परीक्षा में मंडी की श्वेता शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर 30वां स्थान हासिल किया है। श्वेता शर्मा मंडी शहर के साथ लगती पंचायत टिल्ली कैहनवाल के गांव छनवाड़ी की रहने वाली हैं।
उसके पिता विजय शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में रसायनशास्त्र के प्रवक्ता हैं, जबकि माता गायत्री शर्मा गृहिणी हैं। राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा 14 नवंबर को देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई। इससे पहले सितंबर महीने में नीट पीजी में भी श्वेता ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 182वां स्थान हासिल किया था।
श्वेता ने एमबीबीएस एम्म भोपाल से पूरी की और गोल्ड मेडल हासिल किया है। 12वीं कक्षा की पढ़ाई सेंट मेरी स्कूल सुंदरनगर से प्राप्त की है और बिना किसी कोचिंग के एम्स और एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा में वर्ष 2015 में 108वां स्थान हासिल किया है।