IPS गुरदेव शर्मा के हाथों में कुल्लू की कमान

0
81

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू प्रवास के दौरान आईपीएस गौरव सिंह व सीएम सिक्योरिटी के इंचार्ज बृजेश सूद के बीच उपजे विवाद के बाद वीरवार रात सरकार ने कुल्लू के एसपी के पद पर आईपीएस गुरदेव शर्मा को तैनाती दी है।

हालांकि इस विवाद के तुरंत बाद ही पुलिस महानिदेशक ने डीआईजी मधुसूदन को एसपी का कार्यभार देखने के निर्देश जारी किए थे, मगर अब कुल्लू में एसपी के पद पर गुरदेव शर्मा को स्थाई तैनाती दे दी गई है। इस बारे अधिसूचना जारी हुई  है। 

मंडी में करीब दो साल सेवाएं देने के बाद गुरदेव शर्मा को एसपी के पद से पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में कमांडेंट के पद पर स्थानांतरित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here