नगरोटा बगवां की निकटवर्ती ग्राम पंचायत हटवास के सीआरपीएफ जवान की शनिवार को श्रीनगर-जम्मू मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रविवार को सेना के जवान उनकी पार्थिव देह को लेकर हटवास पहुंचे तो गांव में मातम छा गया। परिजन तिरंगे में लिपटे अपने दुलारे का शव देख बिलख-बिलख कर रोने लगे।
उसके उपरान्त जवान की पार्थिव देह का चामुंडा नंदिकेश्वर धाम स्थित श्मशानघाट में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 7 वर्षीय बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। अर्द्धसैनिक बलों ने शस्त्र उल्टे कर जवान को सलामी दी।
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में हैड कांस्टेबल शगुन कपूर श्रीनगर में तैनात थे। रविवार को वह अपने घर छुट्टी काटने आ रहे थे कि किसी कारणवश श्रीनगर से जम्मू की फ्लाइट छूट गई। इसके चलते वह शनिवार को एक इनोवा कार में अन्य लोगों के साथ श्रीनगर से जम्मू आ रहे थे कि रामबन के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें शगुन कपूर की मौत हो गई। शगुन अपने पीछे पिता जगदीश चन्द, माता कृष्णा, पत्नी कविता तथा 7 व 3 साल के दो बेटे छोड़ गए हैं।