Tuesday, March 28, 2023
Homeहिमाचलकुल्लूदिल्ली से आ रहे व्यक्ति को कुल्लू पुलिस ने 26 ग्राम चिट्टे...

दिल्ली से आ रहे व्यक्ति को कुल्लू पुलिस ने 26 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा

कुल्लू: कुल्लू पुलिस ने लगातार नशे के खिलाफ जंग जारी रखी है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। बुधवार को कुल्लू पुलिस की एक टीम ने बजौरा में गश्त व नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति भीम सिंह पुत्र ज्योति राम गांव छोयल डा. खोखन तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 39 वर्ष के कब्जे से 26 ग्राम चिट्टा/हिरोईन बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह व्यक्ति दिल्ली से आ रहा था।

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज अदालत में पेश किया गय, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड में भेज दिया गया है। आरोपी ने इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा/ हिरोईन कहां से लाई थी और किसे बेचने ले जा रहा था। इस मामले में पुलिस आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के साथ जो भी लोग शामिल होगें उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

जिला कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने नशे के कारोबार में संलिप्त छोटे-बडे सभी माफिया पर सिकंजा कसने के लिए कुल्लू जिला के सभी थाना प्रभारी को सख्त आदेश दिये हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments