मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जीएल के अंतर्गत आते औट पुलिस थाना क्षेत्र से लेडी डॉक्टर से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। यहां स्थित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र नगवाई में तैनात चिकित्सक डॉ शैलजा शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।
यह मामला रविवार का बताया जा रहा है। बतौर रिपोर्ट्स, सुरेंद्र गुप्ता नाम का शख्स अपने दो साथियों के साथ डयूटी रूम में घुस गया। इसके बाद कमरा बंद कर दिया गया था। वहीं, अब पुलिस ने आईपीसी की धारा-353, 451, 342 व 34 के तहत इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि जनपद में कुछ अरसा पहले भी महिला चिकित्सक के साथ बदसलूकी के मामले ने खासा तूल पकड़ा था। चिकित्सकों ने हड़ताल का भी ऐलान कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने ये ही खुलासा किया है कि तीन लोगों ने डयूटी रूम में प्रवेश करने के बाद कमरे को बंद किया था।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाई है व सदोष परिरोध मामला दर्ज किया गया है।