हिमाचल: चिट्टे की खेप ले जा रहे पति-पत्नी को पुलिस ने पकड़ा

0
64

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में पुलिस द्वारा नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह के मामलों की रफ़्तार कहीं से भी थमती हुई नजर नहीं आ रही है। इसी कड़ी में कांगड़ा जिले के नारकोटिक्स सेल की टीम ने डमटाल के भदरोया में एक दम्पति को चिट्टे की खेप संग अरेस्ट किया है।

बताया गया कि जिला नारकोटिक्स सेल की टीम डमटाल के तहत गांव भदरोया में गश्त पर थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक पर सवार व्यक्ति व महिला घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। उन्हें भागता देख शक होने पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। इसके बाद तलाशी लेने पर उनसे 7.11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी दम्पति की पहचान साहिल कुमार पुत्र सोहन लाल और उसकी पत्नी पल्लवी निवासी मलोट, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here