Saturday, March 25, 2023
HomeViralशशि चौहान का "राजा साहब अमर रहे" गीत हो रहा वायरल

शशि चौहान का “राजा साहब अमर रहे” गीत हो रहा वायरल

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जाने-माने एंकर शशि चौहान गायकी के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं। हाल ही में उनके द्वारा गाए गाने को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। अभी तक सभी प्लेटफॉर्म्स पर लाखों लोग यह गाना देख और सुन चुके हैं। इस गाने के माध्यम से शशि चौहान ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस गाने का नाम है “राजा साहब अमर रहे।” गाने के माध्यम से शशि चौहान ने आधुनिक हिमाचल के निर्माता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जीवन की झलक दिखाई है। शशि चौहान ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बचपन से लेकर राजनीतिक जीवन की स्मृतियों को इस गीत में पिरोया है।

यहाँ सुनें गाना:

स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की याद में समर्पित इस गाने के बोल शशि चौहान और बबलू बॉबी ने लिखे हैं। नवीन नेगी और राजेश गंधर्व ने संगीत दिया है। सुशील शर्मा ने गाने को शूट किया है। हरिकांत वर्मा गाने के प्रोड्यूसर हैं। शिमला रूट्स यूट्यूब चैनल पर गाना रिलीज किया गया है।

Shimla Roots यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments