हिमाचल: पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया क़ैदी, NDPS मामले में काट रहा था सजा

0
89

ऊना: हिमाचल प्रदेश में जेल से एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है। जिला मुख्यालय की बनगढ़ जेल से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।

कैदी नेपाली मूल का है, जिसकी पहचान ओम प्रकाश बहादुर के रूप में हुई है, जो एनडीपीएस मामले में बनगढ़ जेल में सजा काट रहा था। कैदी के भागने के बाद जेल प्रशासन व पुलिस के हाथ पांव फूल गए और कैदी की तलाश में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार, रोज की तरह पांच कैदियों को जब जेल में कार्य के लिए खुला छोड़ा गया, तो मौका देखकर तार के बीच में से कैदी फरार हो कर साथ लगते जंगल की तरफ भाग गया।

इस मामले की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक डाक्टर निधि पटेल ने जेल का दौरा किया और इस पूरे प्रकरण पर विभागीय जांच बैठा दी है।

एसडीएम निधि पटेल ने बात करते हुए बताया कि कैदी जेल से कैसे भागा और इसमें जेल प्रशासन के कोन लोग दोषी है, इसकी विभागीय जांच बैठा दी गई है। जिस स्थान से कैदी भागा है, वहां पर तारे कुछ विरली हैं, उन्हें भी सघन करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

उन्होंने कहा कि सजा काट रहे कैदी की तलाश में जेल प्रशासन और मैहतपुर चौकी के पुलिस कर्मी तलाश में लगा दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here