कुछ दिनों में थी शादी, घर में चल रही थी तैयारियां, आई शहादत की खबर

0
107

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग फटने से हिमाचल का जवान शहीद हो गया है। जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत लगमनवी के गांव घुमारली का रहने वाला 27 वर्षीय कमल वैद्य डोगरा रेजिमेंट में तैनात था। शहीद जवान अप्रैल में छुट्टी काट कर ड्यूटी पर लौटा था। जवान की अक्तूबर माह में शादी तय थी। घर पर विवाह की तैयारियां चल रही थीं।

जानकारी के अनुसार जवान कमल देव पुंछ कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में गश्‍त के दौरान सुरंग में हुए धमाके की चपेट में आ गया। कमलदेव वर्ष 2015 में हमीरपुर में 15 डोगरा में भर्ती हुए थे। पहली से दसवीं की पढ़ाई लुद्दर महादेव स्कूल में हुई, जबकि जमा दो तक की पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोरंज में हुई। कालेज में दाखिला लिया था, लेकिन इस दौरान वह सेना में भर्ती हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here