अमित पठानिया, सलोनी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बिझड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं बाल विकास परियोजना अधिकारी एचडी भाटिया ने कहा विकासखंड बिझड़ी की कड़साई पंचायत के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र भेबड़ ग्राम पंचायत सौर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र मनसूई और पंचायत टिपर के आंगनवाड़ी केंद्र सेर टिल्लू में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं।
टिप्पर पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र टिप्पर ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी के आंगनवाड़ी केंद्र सिद्धपुर ग्राम पंचायत सकरोह के आंगनवाड़ी केंद्र के घुमारवीं और कुलहेड़ा पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं उन्होंने कहा कि उक्त पदों की भर्ती 21-45 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिला अभ्यर्थी सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं