Saturday, March 25, 2023
Homeहिमाचलहमीरपुरहमीरपुर पुलिस भर्ती: 112 पदों के लिए 12487 ने किया आवेदन, 3...

हमीरपुर पुलिस भर्ती: 112 पदों के लिए 12487 ने किया आवेदन, 3 जनवरी से शुरू होगी प्रक्रिया

हमीरपुर: जिला में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी महीने में होगी। जिला में पुलिस विभाग में आरक्षी के 112 पदों को भरने के लिए तीन जनवरी से 13 जनवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित होगी।

जिला में कुल 112 पदों ( 72 पुरुष, 26 महिला व 14 ड्राईवर (पुरुष)) की भर्ती के लिए कुल 12487 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें 9463 पुरुष, 2768 महिला व 256 ड्राईवर (पुरुष) के आवेदन शामिल हैं। शारीरिक दक्षाता परीक्षा तीन जनवरी 2022 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित होगी। इनमें तीन तथा चार जनवरी को सिर्फ महिला अभ्यर्थियों तथा पांच से लेकर 11 जनवरी 2022 तक सभी पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए निर्धारित है।

एसपी हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के संदर्भ में एडमिट कार्ड उनके पंजिकृत मोबाइल नंबर पर एसएसएस के माध्मय से भेज दिए गए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर एडमिट कार्ड में अंकित सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर सभी दस्तावेजों सहित पहुंचना सुनिश्चित करें।

यदि किसी अभ्यर्थी को उसका एडमिट कार्ड एसएसएस के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय हमीरपुर से इस संदर्भ में दूरभाष संख्या 82196-19871, 94180-32754 व 94182-12591 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित तिथि को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों केा सुबह छह बजे ग्राउंड में पहुंचना होगा। इसके बाद भर्ती की आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments