हिमाचल में ये कैसा शिक्षक: अधूरा कार्य दिखाने पर फाड़ दी छात्रा की कॉपी, बच्ची ने तीन दिन नहीं खाया खाना

0
62

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के खज्जियार में स्थित एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंडोह में अधूरा कार्य दिखाने पर शिक्षक ने छात्रा की कॉपी ही फाड़ डाली। इस बात से आहत होकर छात्रा ने तीन दिन तक खाना ही नहीं खाया है।

बताया गया कि 25 अक्तूबर को नौवीं कक्षा की छात्रा की शिक्षक ने सभी विद्यार्थियों के सामने वर्क बुक फाड़ दी। इसके बाद छात्रा मानसिक रूप से परेशान थी। परिवार से भी ज्यादा बात नहीं कर रही थी। परिवार ने उससे पूछा तो उसने सारी कहानी बताई।

इसके बाद पिता ने संबंधित अध्यापक को फोन कर पूछा तो संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। बुधवार को स्कूल प्रबंधन समिति की उपस्थिति में अभिभावक प्रधानाचार्य से मिले और छात्रा से किए गए व्यवहार को लेकर कार्रवाई की मांग की। अध्यापक को भी बुलाया गया। दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर मामले की सुनवाई की गई।

छात्रा के पिता त्रिलोक कुमार ने बताया कि कक्षा में दिए जाने वाला कार्य पूरा विद्यार्थियों का कर्तव्य है, लेकिन कार्य अधूरा होने पर अध्यापक का ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है। गलती होने पर डांटना आवश्यक है, लेकिन बच्चे को मानसिक रूप से परेशान करना सही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here