हिमाचल: HAS की नौकरी छोड़ IPS बने अभिषेक धीमान, UPSC में हासिल किया 374वां रैंक

0
74

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के निवासी अभिषेक धीमान ने एचएएस अधिकारी की नोैकरी से छोड़ दी है। उनका चयन आईपीएस में हुआ है। अभिषेक वर्तमान में बतौर एचएएस अधिकारी शिमला में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

इससे पूर्व खंड विकास अधिकारी के पद पर ननखड़ी में सेवाएं दे चुके हैं। उनका इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है। हाल ही में जारी हुए यूपीएससी परीक्षा परिणाम में अभिषेक धीमान की रैंकिंग 374 रही थी। इसमें इनका चयन IPS रैंक पर हुआ है।

ग्राम पंचायत नारा के गांव रटेड़ा के रहने वाले अभिषेक धीमान के पिता आरसी कौंडल लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता इंदिरा रानी स्कूल लेक्चरर हैं।

अभिषेक ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई हमीरपुर के एक निजी स्कूल से की है। उन्होंने बीटेक की पढ़ाई तमिलनाडु से की है। वर्ष 2018 में अभिषेक का चयन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया।

इसके बाद वर्ष 2019 में अभिषेक का चयन खंड विकास अधिकारी के पद पर हुआ। करीब एक साल तक सेवाएं देने के साथ-साथ अभिषेक धीमान यूपीएससी की तैयारियों में भी डटे रहे और उनका आईपीएस में चयन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here