Sunday, March 26, 2023
HomeNews | समाचारहिमाचलहिमाचल: दिवाली पर महंगाई के तोहफे के साथ 500 ग्राम चीनी का...

हिमाचल: दिवाली पर महंगाई के तोहफे के साथ 500 ग्राम चीनी का बोनस

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आम जनता चौतरफा महंगाई की मार झेल रही है। पेट्रोल, डीजल, सिलेंडर के बाद अब सरकारी राशन डिपो में खाद्य तेल और दालें महंगी हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश में राशन के डिपो में अब दालें 4 रुपए से 15 रुपए तक महंगी हुई हैं। त्यौहारी सीजन से पहले आम आदमी की कमर टूट गई है।

हालांकि, इस बार सरकार लोगों को महंगाई के तोहफे के साथ चीनी का बोनस भी देने जा रही है। दीपावली पर हर बार की तरह इस बार भी 500 ग्राम प्रति परिवार को अतिरिक्त चीनी दी जाएगी। महंगाई बढ़ने से हिमाचल प्रदेश के 18.90 लाख राशन कार्ड धारकों को अब जेब हल्की करनी पड़ेगी।

जानकारी के अनुसार, गरीब और खाद्य सुरक्षा परिवारों को अब चीनी 13 रुपये, एपीएल को 30 रुपए और आयकर दाताओं को 39 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगी। मलका दाल के दाम में सबसे अधिक 15 रुपये की वृद्धि हुई है, जबकि आयकर दाताओं को 19 रुपए महंगे दामों पर मलका का एक पैकेट मिलेगा। मूंग दाल के लिए 14 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।

गरीबों को रिफाइंड तेल 13 रुपये महंगा मिलेगा और अब 104 रुपये की जगह 117 रुपये कीमत देनी होगी। रिफाइंड तेल एपीएल को 28 रुपये महंगा, जो कि अब 109 रुपये की जगह 137 रुपये और आयकर दाताओं को 37 रुपये मंहगा यानी 124 रुपये की जगह 161 रुपए लीटर मिलेगा। ये दाम सितंबर में निर्धारित कर दिए थे, जिसकी सप्लाई अब डिपो में पहुंची है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments