Wednesday, April 30, 2025
Homeहिमाचलकुल्लूअटल टनल रोहतांग में ओवरटेक करती कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे का वीडियो हो...

अटल टनल रोहतांग में ओवरटेक करती कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे का वीडियो हो रहा वायरल

 

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग में एक पर्यटक कार ओवरटेक करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर 13500 रुपये का जुर्माना वसूला है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दिल्ली के पर्यटकों की एक कार अटल टनल होकर नॉर्थ पॉर्टल की तरफ जा रही थी। तभी टनल के अंदर दूसरी लाइन में जाकर ओवरटेक करने की कोशिश की। गाड़ी अनियंत्रित होकर टनल की एक दीवार से टकरा कर दूसरी तरफ की दीवार में टकरा गई। हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पर्यटक वाहन तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान गाड़ी टनल के अंदर स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर 13500 रुपये का चालान काटा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments