हमीरपुर: स्थानीय नगर पंचायत के अंतर्गत राधास्वामी चौक भोटा पर एक स्कूटी सवार को चक्कर आने का मामला प्रकाश मे आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधास्वामी चौक पर एक युवक अजय निवासी उझान जो की अपनी स्कूटी पर भोटा की तरफ जा रहा था। अचानक राधास्वामी चौक पर पहंचते ही उसे चलती स्कूटी पर चक्कर आ गया तथा युवक स्कूटी समेत सड़क के साथ लगती नाली में जा गिरा।
गनीमत यह रही की कोई भारी वाहन वहां से नहीं गुजरा, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही स्कूटी गिरने की आवाज़ हुई वहां पर मौजूद टैक्सी चालक सोनू ने तुरंत युवक को उठाया ,परन्तु युवक बेसुध पड़ा था। उक्त टैक्सी चालक ने युवक की छाती को जोर से दवाना शुरू किया, तब जाके अजय को थोड़ा होश आया।
टैक्सी चालक सोनू तुरंत युवक को भोटा अस्पताल ले गया। अस्पताल ने प्राथमिक चिकित्सा देकर युवक को हमीरपुर रेफर कर दिया है। युवक अजय की सेहत मे सुधार बताया जा रहा है।