बिलासपुर: बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन बिलासपुर मानव सेवा संस्थान द्वारा बाल आश्रम भगेड विकासखंड घुमारवीं में बच्चों के साथ चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एस डी एम घुमारवीं, तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग झंडुत्ता, बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण इकाई, अपराजिता आश्रम अधिकारी एवं चाइल्ड लाइन 1098 व बच्चे उपस्थित रहे।
https://youtu.be/NE6P06HgMFk
सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई इसके पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेंटिंग इत्यादि प्रतियोगिताएं की गई बच्चों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात एसडीएम घुमारवीं द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक द्वारा बच्चों को बाल दिवस उत्सव पर बधाई दी तथा चाइल्डलाइन से दोस्ती करने का संदेश दिया गया साथ ही चाइल्ड लाइन कार्यप्रणाली के ऊपर विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमें मारपीट, बाल विवाह बाल, मजदूरी शोषण घर से भागे हुए बच्चे या फिर ऐसे बच्चे जिन्हें देखभाल व सुरक्षा की आवश्यकता है।
समस्या होने पर 1098 पर कोई भी कॉल करके बच्चे से संबंधित समस्या बता सकता है। यह सेवा 24 घंटे सातों दिन कार्यरत है। अंत में बाल आश्रम अध्यक्ष सुनील शर्मा ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर बच्चों सहित 40 सदस्यों ने भाग लिया।