सीएम जयराम ठाकुर और मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

0
46

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जुब्बल-कोटखाई में 22 अक्तूबर को हुई सीएम जयराम ठाकुर की रैली को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुमन कदम ने सीएम जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन कर रैली में घोषणाएं करने का आरोप लगाया है।

निर्दलीय उम्मीदवार का आरोप है कि 22 अक्तूबर को हुई रैली में सीएम ने जुब्बल और कोटखाई में एसडीएम बैठाने और कोटखाई में बीडीओ कार्यालय बनाने की घोषणा की है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार आचार संहिता के बीच कोई नई घोषणा नहीं की जा सकती, लेकिन रैली में जनता को लालच देने की कोशिश की गई है।

निर्दलीय प्रत्याशी के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा इस सीट के लिए जनरल ऑब्जर्वर परमपाल कौर, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी के पास भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here