हिमाचल: नए साल में लग सकती हैं कोरोना बंदिशें, CM ने दिए संकेत- 5 जनवरी को है कैबिनेट मीटिंग

0
79

 

शिमला: हिमाचल में कोरोना को लेकर फिलहाल कोई बंदिशें नहीं लगाई गई है। जिसको देखते हए यहां के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों का जमाबड़ा लग गया है। सभी होटल पैक हो चुके हैं। होटल के कमरों के रेट 3 से 4 गुणा ज़्यादा बढ़ गए हैं। राजधानी शिमला में पर्यटकों की भीड़ जुटी हुई है। ओमिक्रोन के ख़तरे के बीच नए साल को मनाने के लिए शिमला में पर्यटकों से नियमों का पालन करवाना पुलिस के लिए टेड़ी खीर साबित हो रही है।

सीएम जयराम ठाकुर ने आने वाले दिनों में हिमाचल में बंदिशें लगाने के संकेत दिए हैं। क्योंकि 5 जनवरी को हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है। उसमें कोरोना को लेकर बंदिशें लगाई जा सकती हैं।

सीएम ने कहा कि यदि प्रदेश में मामले बढ़ते हैं तो बंदिशें लगाने पर विचार किया जा सकता है। फ़िलहाल हिमाचल में ओमिक्रोन का अभी एक मामला आया था वह भी ठीक हो चुका है। सीएम ने लोगों से नए साल में संक्रमण से बचने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here