HomeNews | समाचारहिमाचलहिमाचल: स्कूलों में पैर पसारने लगा कोरोना, 113 विद्यार्थी संक्रमित

हिमाचल: स्कूलों में पैर पसारने लगा कोरोना, 113 विद्यार्थी संक्रमित

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के कहर के बीच सूबे में रोजाना इस महामारी के चलते लोगों की जान जा रही है। आज भी प्रदेश के दो लोगों की मौत कोरोना के चलते दर्ज की गई है। कांगड़ा की 90 बुजुर्ग महिला व मंडी के 71 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है।

वहीं, सूबे के छात्रों के लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से परेशानी और बढ़ गई है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अभी तक 113 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें मंगलवार को 16 नए मामले शामिल हुए हैं। हालांकि अभी तक 15 विद्यार्थी कोरोना से ठीक हो गए हैं।

स्कूलों में अब तक आए मामलों में बिलासपुर से 6, चम्बा से 3, हमीरपुर से 16, कांगड़ा से 42, कुल्लू से एक, किन्नौर से एक, मंडी से 15, लाहौल-स्पीति से एक, सोलन से 6 और ऊना से 22 मामले शामिल हैं।

आज 183 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3711 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 221826 मामले आ चुके हैं। इनमें से 216750 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1348 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 142 मरीज ठीक हुए हैं।

बिलासपुर जिले में 82, चंबा 10, हमीरपुर 281, कांगड़ा 463, किन्नौर नौ, कुल्लू 28, लाहुल-स्पीति एक, मंडी 170, शिमला 90, सिरमौर सात, सोलन 39 और ऊना में 168 सक्रिय मामले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments