हिमाचल: जब खत्म हुआ चुराई गाड़ी का डीज़ल, तो चोर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर भागा

0
53

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से चोरी हुई दो गाड़ियों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी हुई दोनों गाड़ियों को बरामद कर लिया है। इसमें एक गाड़ी को शातिर ने कबाड़ में बेच दिया था, जबकि दूसरी जीप पुलिस को बिलासपुर जिले में सड़क किनारे खड़ी मिली।

बताया गया कि डीजल खत्म होने के बाद शातिर इस गाड़ी को सड़क के किनारे ही खड़ी करके फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस का दावा है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। बतौर रिपोर्ट्स, गाड़ी चोरी गिरोह के तार बिलासपुर से जुड़ रहे हैं। सूत्रों द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि गाड़ी चोरी करने वाला शातिर पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। शातिर ने जो गाड़ियां चुराई हैं वे काफी पुरानी हैं। 

वह ऐसी ही गाड़ियों को चोरी करता है जो पुरानी होती हैं ताकि इसे सीधे कबाड़ में बेच सके। गाड़ी को कब बेचना है कब इसकी पेमेंट करनी है, इसकी डील पहले ही हो जाती है। खास बात यह है कि शातिर अपने पास मोबाइल फोन भी नहीं रखता, इसलिए पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here