Saturday, March 25, 2023
HomeNews | समाचारहिमाचलहिमाचल: कोरोना ने आज छीनी 5 लोगों की जिंदगी, मंडी में चार...

हिमाचल: कोरोना ने आज छीनी 5 लोगों की जिंदगी, मंडी में चार बच्चे भी पॉजिटिव

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस का कहर कहीं से भी थमता हुआ नजर आ नहीं आ रहा है। इस कड़ी में आज सूबे के 5 लोगों को आज इस गंभीर महामारी की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। वहीं, मंडी जिले में चार बच्चों के संक्रमित पाए जाने की खबर ने चिंता में और अधिक इजाफा कर दिया है।

कांगड़ा के 87 व 75 बुजुर्ग, 43 वर्षीय महिला, मंडी के 87 वर्षीय बुजुर्ग और ऊना के 82 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। 

प्रदेश में कोविड-19 के 166 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3709 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 221604 मामले आ चुके हैं। इनमें से 216608 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1270 रह गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 195 मरीज ठीक हुए हैं।

बिलासपुर जिले में 79, चंबा नौ, हमीरपुर 269, कांगड़ा 451, किन्नौर चार, कुल्लू 25, लाहौल-स्पीति एक, मंडी 186, शिमला 84, सिरमौर दो, सोलन 27 और ऊना में 133 सक्रिय मामले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments