हिमाचल: बस से उतरने के दौरान सड़क पर गिरा बुजुर्ग, मौके पर ही मौत

0
141

शिमला।। शिमला के उपमंडल चौपाल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां गुरुवार सुबर HRTC बसे से उतरते समय नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा चौपाल नेरवा मार्ग पर सुबह सवा 8 बजे के करीब पेश आया है।

मृतक की पहचान हिरा सिंह शर्मा (60) निवासी गांव नेनिधार उपतहसील रोनाहट जिला सिरमौर के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, हिरा सिंह अपने गांव के दो अन्य लोगों पतीराम और दौलत राम के साथ HRTC बस में सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही बस चौपाल नेरूवा मुख्य मार्ग नकौड़ा पहुंची तो सवारियां बस से नीचे उतरने लगी। हिरा राम भी जैसे ही नीचे उतरे तो वे अचानक सड़क पर गिर गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस ने सवारियों और बस के चालक-परिचालक से भी पूछताछ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here