मंडी: कृषि क्षेत्र में बढ़ते तकनीकी इस्तेमाल के कारण न केवल खेती-बाड़ी आसान हो रही है बल्कि इससे किसानों के समय की भी बचत हो रही है। कृषि विभाग के जोगिन्दर नगर स्थित कृषि बीज गुणन फॉर्म में भी धान की कटाई रीपर से की जा रही है। इससे न केवल फसल कटाई को लगने वाले समय की बचत हो रही है बल्कि मजदूर न मिलने के कारण होने वाली अनावश्यक परेशानी से भी निजात मिली है।
जानकारों की मानें तो एक रीपर एक दिन में औसतन 15 से 20 मजदूरों का काम कर लेता है। कुल मिलाकर कृषि तकनीकों के बढ़ते इस्तेमाल से जहां हमारी खेती बाड़ी आसान हो रही है तो वहीं लागत के साथ-साथ समय भी बच रहा है।