Wednesday, April 30, 2025
Homeहिमाचलकांगड़ाहिमाचल: पत्नी को बर्थडे गिफ्ट में दिया 'चांद का टुकड़ा', हरीश ने...

हिमाचल: पत्नी को बर्थडे गिफ्ट में दिया ‘चांद का टुकड़ा’, हरीश ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश की शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 39 मील निवासी हरीश महाजन ने चांद पर जमीन खरीदकर पत्नी पूजा सूद को बर्थडे पर गिफ्ट दिया। चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए उन्होंने न्यूयार्क की इंटरनेशनल लूनर लैंड्स सोसायटी के पास आवेदन किया था। सोसायटी ने जमीन की रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज उन्हें ऑनलाइन भेज दिए हैं। यह जमीन लैकस सोमनिओरम (लेक ऑफ ड्रीम्स) में है।

हरीश की पत्नी का बर्थडे गुरुवार को था। हरीश चांद पर जमीन खरीदने वाले हिमाचल प्रदेश के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। इससे पहले ऊना जिले के एक व्यवसायी भी चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। उन्होंने अपने बेटे को उसके बर्थडे पर यह तोहफा दिया था।

हरीश महाजन ने बताया कि उन्होंने पिछले साल चांद पर जमीन खरीदने की योजना बनाने के बाद आवेदन किया था। एक साल की जटिल प्रक्रिया के बाद अब सोसायटी ने चांद पर जमीन खरीदने संबंधी दस्तावेज उन्हें ऑनलाइन भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह जमीन उन्होंने अपनी पत्नी पूजा सूद को उनके जन्मदिन पर गिफ्ट की है।

जमीन कितने में खरीदी है, इस सवाल पर हरीश बताते हैं कि यह प्यार का मामला है। इसमें पैसे मायने नहीं रखते। इसलिए जमीन की कीमत नहीं बता सकता। वहीं, पूजा सूद अपने जन्मदिन पर बेहतरीन व अलग तरह का गिफ्ट पाकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे गिफ्ट की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

हरीश महाजन चंडीगढ़ में 15 साल से रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। उन्होंने शुरुआती दौर में 2,000 रुपये मासिक वेतन पर नौकरी की शुरुआत की थी। इसके बाद फोर्ड कंपनी के हेड के पद पर पहुंचकर पौने दो लाख की नौकरी से त्यागपत्र देकर अपना रियल एस्टेट का कारोबार शुरू किया था। उनकी पत्नी पूजा सूद शिमला डीएवी स्कूल में शिक्षक रही हैं। वर्तमान में वह भी पति के साथ उनके कारोबार में सहयोग कर रही हैं। उनका दस साल का बेटा अदभये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments