हिमाचल: 20 फीसदी कम हुआ हेली टैक्सी का किराया, पहले नहीं मिल रही थी सवारियां

0
48

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी का किराया 20 फीसदी कम किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पवन हंस कंपनी से किराया घटाने का यह मसला उठाया गया था। इसे घटा दिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कुछ दिन पहले ही शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी की दरें कम करने का मुद्दा नई दिल्ली में पवन हंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव राजदान से उठाया था।

वर्तमान में शिमला से धर्मशाला के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है। पहले हेली टैक्सी शिमला से मंडी जाती है और उसके बाद यह मंडी से धर्मशाला पहुंचती है। शिमला से धर्मशाला का वर्तमान में किराया 7300 रुपये के आसपास रहता है। यह शिमला से मंडी या मंडी से धर्मशाला का 3665 रुपये है। उन्होंने कहा कि शिमला से उड़ान अब संजौली हेलीपोर्ट से भी संभव होगी।

हिमाचल: हेलीटैक्सी को नहीं मिल रहीं सवारियां, पांच दिन में सिर्फ 12 यात्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here