चंबा: कहते हैं मन में कुछ करने की चाहत हो तो स्थिति कैसी भी हो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। यही साबित कर दिखाया है प्रदेश के जिला चंबा निवासी दो भाइयों ने जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के जेईई मेन परीक्षा पास की है।
धूड़ासपड़ गांव निवासी गौरव और सौरभ सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डलहौजी के छात्र है। दिहाड़ी और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले सूरज प्रकाश ने अपने दोनों बेटों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी।
हालाँकि पिता के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह दोनों बेटों की कोचिंग लगवा सके। वहीं दूसरी तरफ दोनों बेटे भी बड़े होकर अपने पिता का सहारा बनना चाहते हैं। इसी के चलते दोनों बेटों ने दिन-रात खूब मेहनत की और जेईई मेन परीक्षा दी।
जब रिजल्ट आउट हुआ तो जेईई मेन की परीक्षा में सौरभ ने 89.08 जबकि गौरव ने 85.61 प्रतिशत अंक हासिल किये। दोनों के परीक्षा पास करने से एक तरफ जहां परिजन फूला नहीं समा रहे तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र भी गौरवान्वित हुआ है।