बिलासपुर।। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक एचआरटीसी वॉल्वो हिमसुता (HRTC Volvo Himsuta) में आग लगने का मामला सामने आया है। यह हादसा रविवार रात चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हुआ है, जहाँ चंडीगढ़ की ओर जा रही एचआरटीसी (HRTC) की हिमसुता वॉल्वो बस (Himsuta Volvo Bus) के इंजन में आग लग गई। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
HRTC वॉल्वो के इंजन में लगी आग
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की यह वॉल्वो सरकाघाट से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस बिलासपुर और स्वारघाट के बीच पड़ने वाले स्टेशन कल्लर के पास पहुंची तो यह हादसा हो गया। अचानक बस के इंजन में आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
दिन में HRTC वर्कशॉप तारा देवी (HRTC Workshop Tara Devi) में जल गई बसें
एक ही दिन में एचआरटीसी बस में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले शाम चार बजे के करीब शिमला के तारा देवी स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप (HRTC Workshop Tara Devi Shimla) में भी रिपेयरिंग के दौरान बस में अचानक आग लग गई थी।
दो बसों में लगी थी आग
बस में आग लगने के कारण साथ खड़ी दूसरी बस भी आग की चपेट में गई थी। इस हादसे में एक बस पूरी तरह जल गई थी। दूसरी बस को भी काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं, दो मैकेनिक भी आग में झुलस गए थे जो फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
रिपेयरिंग के दौरान HRTC बस में भड़की आग, दो झुलसे- तारादेवी वर्कशॉप का है मामला