Wednesday, April 30, 2025
HomeNews | समाचारहिमाचलखुशखबरी: HRTC कर्मियों ने वापस ली हड़ताल, चलेंगी बसें

खुशखबरी: HRTC कर्मियों ने वापस ली हड़ताल, चलेंगी बसें

शिमला: हिमाचल प्रदेश की लाइफ-लाइन एचआरटीसी के कर्मचारियों ने 18 अक्तूबर यानी सोमवार को प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है। एचआरटीसी यूनियन ने शिमला में सरकार के साथ बातचीत के बाद हड़ताल के आवाहन को वापस लेने की बात कही है।

गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर एचआरटीसी के कर्मचारी लगातार सरकार पर दबाव बना रहे थे। लेकिन, कर्मचारियों के हक का पैसा देने में सरकार की ओर से लगातार लेट-लतीफी हो रही है। आश्वासन के बाद दूसरा आश्वासन थमाए जाने से निगम के कर्मचारी नाराज हैं।

हालांकि, रविवार देर शाम शिमला में यूनियन के लीडरों के साथ हुई बैठक में कर्मचारियों की सरकार के साथ सहमति बनी। बताया जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते उनके मांगें तय वक्त पर नहीं पूरी की जा सकतीं। लिहाजा, सरकार ने HRTC के कर्मचारियों से उपचुनाव खत्म होने तक की मोहलत मांंगी है।

बताया जा रहा है कि सरकार के इस प्रस्ताव पर कर्मचारी संघ राजी हो चुका है और इनका कहना है कि अगर सरकार तय वादे से मुकरती है तो आंदोलन तेज कर देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments