शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोनाकाल में महंगाई का एक और झटका लोगों को लगा है। सीमेंट कंपनियों ने प्रदेशभर में सीमेंट के दामों में एकाएक बढ़ोतरी कर दी है।
एसीसी, अल्ट्राटेक व अंबुजा सीमेंट के दाम 10 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए गए हैं। रविवार से दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है। ऐसे में नए आशियाने बना रहे लोगों का बजट एकाएक बढ़ गया है।
सीमेंट विक्रेता सतपाल एंड कंपनी के संचालक सतपाल ने बताया कि एसीसी सीमेंट के दाम पहले 410 से 415 रुपये प्रति बैग थे, जो अब 420 से 425 रुपये प्रति बैग हो गए हैं।
वहीं, अंबुजा सीमेंट का बैग पहले 415 रुपये में मिल रही था, जो अब 425 रुपये में मिलेगा। अल्ट्राटेक सीमेंट प्रति बैग 405 से बढ़कर अब 415 रुपये हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, 19 जनवरी से सीमेंट के दामों में 15 रुपये और बढ़ोतरी करने की तैयारी की जा रही है। सीमेंट के दामों में आए उछाल के अलावा सरिये के दाम भी एक महीने में दो सौ से 300 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं।