हिमाचल: मां की ममता शर्मसार, बस स्टैंड के समीप टब में मिला नवजात शिशु

0
81

 

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला से एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले से मां की ममता भी शर्मसार हुई है। रविवार सुबह चंबा के न्यू बस स्टैंड के समीप एक नवजात शिशु प्लास्टिक के टब में मिला है। इस घटना से जिला में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला रविवार सुबह करीब छह बजे सामने आया है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल गैस लाल की अगुवाई में पुलिस टीम व चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे तो पाया कि नवजात शिशु एक बच्ची है। जिसे कोई अनजान व्यक्ति नए बस स्टैंड के साथ लगते घर के बाहर छोड़ गया था।

बच्ची को तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया और जहां बच्ची को दाखिल करवा दिया गया है। बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है। आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति चंबा की अनुशंसा के आधार पर ही की जाएगी। चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here