HPU शिमला: UG डिग्री कोर्स में अब 25 अक्तूबर तक एडमिशन लेने का मौका

0
58

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कॉलेजों में यूजी कोर्स में प्रवेश न ले पाने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने प्रदत पत्रों, प्रतिवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शैक्षणिक सत्र 2021-22 में यूजी डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने का मौका दिया है।

विद्यार्थी 25 अक्तूबर तक कॉलेजों में प्रवेश ले पाएंगे। जारी अधिसूचना में कुलसचिव ने कहा कि विवि से संबद्ध सरकारी और निजी कॉलेजों में 25 अक्तूबर शाम पांच बजे तक प्रवेश ले सकेंगे।

विवि के इस फैसले से उन विद्यार्थियों को भी राहत मिली है, जिन्होंने हाल में सीबीएसई और एचपी बोर्ड की 12वीं की अनुपूरक परीक्षा पास की है। ये विद्यार्थी अभी प्रवेश लेने के लिए कॉलेजों के चक्कर काट रहे थे।

बताया जा रहा है कि प्रदेश के हजारों विद्यार्थी पिछला परिणाम न आने से तय समयसीमा में यूजी डिग्री कोर्स में प्रवेश नहीं ले पाए थे। इस फैसले से यूजी के द्वितीय और तृतीय वर्ष के किन्हीं कारणों से समय से प्रवेश न ले पाने वाले विद्यार्थी भी दाखिला ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here