ग्राम पंचायत लूहारवीं में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

0
63

विनोद चड्ढा, फॉर हिमाचल वॉइस, बिलासपुर:

बाबा बस्दी युवक मंडल बड़ौटा ग्राम पंचायत लूहारवीं में उपमंडल घुमारवीं जिला बिलासपुर के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला बड़ौटा में चौथा तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन आज दिनांक 4/11/2021 को मुख्य अतिथि अमरनाथ धीमान जिला महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर, अध्यक्ष शांति सेवा समिति, संरक्षक चेतना संस्था प्रसिद शिक्षाविद एवं प्रमुख समाज सेवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की बाबा बस्दी युवक मंडल बड़ौटा ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया।

इस प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर के लगभग 150 बैडमिंटन प्रतियोगी महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया समापन समारोह के मुख्य अतिथि अमरनाथ धीमान ने खिलाड़ी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग देश का भावी भविष्य है और इन्हें नशे जैसी भयानक बीमारी से सचेत रहना चाहिए मत कर नशा, नहीं तो होगी दुर्दशा इसी प्रेरणा के साथ उन्होंने बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा आत्म निर्णय और आत्मविश्वास को बनाए रखने की भावना को भी बनाए रखने की बात कही मुख्य अतिथि अमरनाथ धीमान ने कही बाबा बस्दी युवक मंडल बड़ौटा के प्रधान राजेश चंदेल उप प्रधान पंकज चंदेल सदस्य पवनेश चंदेल मनोज चंदेल शुभकरण कार्तिक कोटा ग्राम सभा के सदस्य श्री इंदर चंदेल राजेश चंदेल संजय चंदेल का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें आमंत्रित किया मुख्य अतिथि ने बाबा बस्ती युवक मंडल बड़ौदा को अपनी ओर से ₹2100 की राशि सहयोग के रूप में प्रदान की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में भी युवक मंडल को उनका पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।

इस प्रतियोगिता में सिंगल अंडर फाइव अंडर फिफ्टीन में दीक्षांत ने प्रथम स्थान विशाल ने द्वितीय स्थान अंडर-17 में कृष अबरोल ने प्रथम स्थान तथा कार्तिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ओपन सिंगल में ध्रुव प्रथम स्थान पर रहे जबकि राजीव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ओपन डबल में विक्की और नीलू ने प्रथम स्थान जबकि राजेंद्र और अजीब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस प्रकार है प्रतियोगिता बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिसके लिए युवक मंडल बधाई का पात्र है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here