शिमला: 265 करोड़ रुपये से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने गुरुवार को ऊना, घुमारवीं, परवाणू और बद्दी संस्थान में दबिश देकर रिकॉर्ड कब्जे में लिया। सीबीआई अब तक घोटाले में संलिप्त 27 निजी संस्थानों में से 16 का रिकॉर्ड कब्जे मेें ले चुकी है। इनकी एक ही चार्जशीट बनाने की तैयारी है। 11 संस्थानों पर पहले से ही कार्रवाई चल रही है। सीबीआई की ओर से इन संस्थानों के अधिकारियों से पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि 2013 से 2017 में मेधावी छात्रों के लिए 265 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति में गड़बड़ी हुई। इनमें से 16 करोड़ प्री मैट्रिक और 250 करोड़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति थी। 27 बड़े संस्थानों ने 90 फीसदी से ज्यादा राशि फर्जीवाड़े से हड़प ली।