देश के पहले महिला NDA बैच की परीक्षा में टॉपर बनीं शनन ढाका

0
473

देश के पहले महिला एनडीए बैच (NDA Batch) में दाखिले के लिए हुई परीक्षा में रोहतक के गांव सुंडाना की बेटी शनन ढाका ने पहली रैंक हासिल की है। लेफ्टिनेंट के लिए चयनित शनन ढाका ने दादा सूबेदार चंद्रभान ढाका व पिता नायक सूबेदार विजय कुमार ढाका से प्रेरित हो आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा को चुना।

शनन के पिता विजय कुमार ने बताया कि वह पांच वर्षों से चंडीगढ़ में रह रहे हैं। फौज में होने के कारण शनन की पढ़ाई शुरू से ही आर्मी स्कूलों में हुई है। शनन ने चार साल तक रुड़की आर्मी स्कूल, तीन साल जयपुर और पांच साल चंडीमंदिर स्थित आर्मी स्कूल में पढ़ाई की। शनन ने पिछले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स के लिए दाखिला लिया था।

शनन ने देश भर की ब्वॉयज परीक्षा में दसवां व गर्ल्स परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। पहले प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा पास कर बेटी ने उनके सपने को पूरा किया है। शनन की माता गीता देवी गृहिणी हैं। बड़ी बहन जौनन मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर है व छोटी बहन आशि अभी पढ़ाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here