तिरंगे में लिपटी शहीद राकेश की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव, नम हुई हर आंख

0
71

कांगड़ा: अरुणाचल प्रदेश के कमांग सेक्टर में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ उपमंडल के कंदराल गांव के लोअर महेशगढ़ के 26 वर्षीय राकेश सिंह की पार्थिव देह शनिवार शाम करीब 4:40 बचे पैतृक गांव पहुंचाई गई।

वहीं, तिरंगे में लिपटे जिगर के टुकड़े को देख शहीद की मां व पिता बेसुध हो गए। इस दौरान हर तरफ चीख-पुकार का माहौल रहा। इस दौरान शहीद राकेश अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

शहीद की पत्नी अंजलि पार्थिव देह से लिपटकर बिलखने लगीं। शहीद राकेश सिंह का छह माह का बेटा है। वहीं, शहीद के पिता जिगरी राम नम आंखों से पार्थिव देह को देखते रहे। शहीद की मां संध्या देवी बेटे को पुकारती रही।

इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया, समेत सेना के अधिकारी, स्थानीय लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here