Homeहिमाचलऊनादर्दनाक हादसा: हिमाचल के ऊना में खंबे से टकराई कार, 5 युवकों...

दर्दनाक हादसा: हिमाचल के ऊना में खंबे से टकराई कार, 5 युवकों की मौत

ऊना: सदर थाना के तहत कुठार कला में पेश आये एक दर्दनाक हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी युवकों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल ,अमल पुत्र नंद लाल दोनो निवासी सलोह, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब व अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, शनि-रविवार की मध्यरात्रि संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नम्बर की कार कुठार पहुँचने पर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार को सीधा किया। हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन अन्य घायल युवकों को ऊना अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।

एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस में सभी शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments