Tuesday, April 29, 2025
Homeहिमाचलमंडीहिमाचल: पावर हाउस का गेट तोड़ती हुई अंदर जा घुसी वॉल्वो बस,...

हिमाचल: पावर हाउस का गेट तोड़ती हुई अंदर जा घुसी वॉल्वो बस, ड्राइवर की टांगे टूटी- दो हेल्पर भी घायल

 

मंडी: हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनमें से कई हादसे तो वाहन चालकों की लापरवाही से होते हैं। ताजा मामले में रविवार सुबह 4 बजे यात्रियों से भरी एक प्राइवेट वोल्वो बस जो मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी  अचनाक हादसे के शिकार हो गई। तेज रफ्तार वॉल्वो बस बीबीएमबी डैहर पावर हाउस के मुख्य गेट को तोड़कर अंदर जा घुसी, जिस कारण अंदर खड़ी एक कार को नुकसान हो गया।

हादसे में बस चालक की दोनों टांगे टूट गई है और दो हेल्पर भी घायल हो गए है। बस चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे सुंदरनगर सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है व दो अन्य घायल हेल्परों का सुंदरनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

वहीं, हादसे की सूचना के बाद सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी देव राज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकालते हुए सुंदरनगर हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments