नए साल में Reliance Jio ने दिया झटका, बंद किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

0
198

हिमाचल वॉइस डेस्क: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बीते माह दिसंबर में 1 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था. यह भारत का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान था। लेकिन लॉन्च के बाद से जियो लगातार प्लान बेनिफिट्स में बदलाव करती रही। वही अब जियो की तरफ से इस एक रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया गया है। जियो की मानें, तो एक रुपये वाले रिचार्ज वाला प्लान को टेस्टिंग के तौर पर लॉन्च किया गया था।

एक रुपये वाले प्लान में लगातार होते रहे बदलाव
रिलायंस जियो का एक रुपये वाला प्लान प्री-पेड यूजर्स के लिए पेश किया गया था। इस प्लान में शुरुआत में 28 दिनों की वैधता के साथ ऑफर की जाती थी। साथ ही इस प्लान में 100MB डेटा मिलता था। यह प्लान बिना वॉयस कॉलिंग और मैसेज की सुविधा के साथ आता था। लेकिन लॉन्चिंग के कुछ वक्त बात प्लान के बेनेफिट्स में कंपनी की तरफ से बदलाव कर दिया जाता है।

एक रुपये वाले प्री-पेड प्लान में बदलाव करके 28 दिनों की वैधता को घटाकर 1 दिन कर दिया जाता है। साथ ही 100 MB डेटा लिमिट को कम करके 10 MB कर दिया जाता है।हालांकि अब रिलायंस जियो की तरफ से एक रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया गया है। कंपनी ने इस प्लान को अपनी जियो ऐप और वेबसाइट से हटा दिया है।

इन ग्राहकों को मिलता रहेगा फायदा
कंपनी की मानें, तो जिन यूजर्स ने एक रुपये वाले प्लान को रिचार्ज कर लिया है, उन ग्राहकों को वैधता खत्म होने तक इन सुविधाओं का फायदा मिलता रहेगा। हालांकि नए यूजर्स के लिए एक रुपये वाला रिचार्ज प्लान उपलब्ध नहीं होगा।

किन ग्राहकों के लिए था प्लान
रिलायंस जियो का एक रुपये वाला प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए था, जो कम डेटा की खपत करते हैं। नए साल में जियो की तरफ से एक रुपये वाले प्लान को बंद करके ग्राहकों को जोरदार झटका दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here