जब गाँव में पहुँची सड़क, तो भर आईं गांववासियों की आँख

0
84

कांगड़ा: आजादी बाद अब जाकर जब गांव में सड़क पहुंची, तो गांववासियों की आँखें भर आईं। कांगड़ा जिला के उपमंडल ज्वाली के अतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सियुहिनी के गांव चननी में सड़क निर्माण होने से गाँववासियों में खुशी की लहर है।

स्थानीय पंचायत प्रधान बेबी ने बताया कि हमारा यह गांव आजादी के बाद सड़क सुविधा से वंचित था। पहले भी कई सरकारें आई और गयी पर उनके द्वारा इस समस्या का हल नही किया गया। जब प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार आई और हमने अपने मांग को ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर के समक्ष रखा।

जिन्होंने पचास से अधिक परिवारों की गंभीर समस्या को समझते हुए इस कार्य को पूर्ण करवाने के लिए विभाग को निर्देश दिए और आज उनके ही आदेशनुसार इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here