कांगड़ा: गुरुवार को एक युवक ने आत्महत्या करने के मकसद से चलती एचआरटीसी बस से छलांग लगा दी। इस घटना से एचआरटीसी बस भी हादसे का शिकार हो गई। मगर गनीमत रही कि युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है।
बता दें कि जब उक्त युवक चलती बस से कूदा, तो बस ड्राइवर ने युवक को बचाने के चक्कर में बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बस सड़क से बाहर निकल गई। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पालमपुर से जम्मू जा रही एचआरटीसी बस (HP37C-4808) जब भट्टू के समीप पहुंची तो इस दौरान एक युवक ने आत्महत्या करने के मकसद से बस छलांग लगा दी। युवक को बचाने के चक्कर में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बस सड़क से बाहर उतर गई। हादसे के समय बस में तकरीबन 40 सवारियां सवार थी।
उधर, पालमपुर डिपो के आरएम उत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। साथ ही जिस युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की उसे भी सुरक्षित बचा लिया गया है। घायल यात्रियों को पालमपुर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया है।