मौसम : हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह

0
42

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में 15 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मध्य पर्वतीय भागों में 16 अगस्त को भी मौसम खराब रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश से भूस्खलन हो सकता है और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में मौसम फिलहाल साफ बना हुआ है। सोमवार रात को कांगड़ा में 72.2, धर्मशाला 55.4 और मनाली 32.8  मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

ऊना में अधिकतम तापमान 34.3, बिलासपुर 33.0, हमीरपुर 32.8, भुंतर 32.7, सुंदरनगर 32.2, कांगड़ा 30.1, चंबा 29.9, सोलन 29.5, धर्मशाला 27.2, शिमला 23.2, केलांग 22.3, डलहौजी 20.6 और कल्पा में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here